तुमको जाना ही पड़ा छोड़के मुझको एक दिन
दिल दुखाना ही पड़ा छोड़के मुझको एक दिन
तू परेशां है मेरे लिए दिल से अब भी
यूं भटकता ही गया छोड़के मुझको एक दिन
अब तो मुझमें भी एक शाम ढल आई है
जिसमें तू डूब गया छोड़के मुझको एक दिन
सुनके शहनाई मेरे दर से तूम लौट गए
फिर कहां खो गए छोड़के मुझको एक दिन
दिल दुखाना ही पड़ा छोड़के मुझको एक दिन
तू परेशां है मेरे लिए दिल से अब भी
यूं भटकता ही गया छोड़के मुझको एक दिन
अब तो मुझमें भी एक शाम ढल आई है
जिसमें तू डूब गया छोड़के मुझको एक दिन
सुनके शहनाई मेरे दर से तूम लौट गए
फिर कहां खो गए छोड़के मुझको एक दिन