Latest News


कुछ और सांस दे दो

दुनिया से ऊब चुका हूं, कुछ और सांस दे दो
ये दिल बड़ा प्यासा है, कुछ और प्यास दे दो

जीने की तमन्ना थी, तुझे पाने की आरजू थी

अब खो चुका हूं सब-कुछ, चंद और ख्वाब दे दो

हर जाम पी गया मैं, ऐ दर्दे-जिंदगानी

फिर भी बड़ा तरसा हूं, कुछ और शराब दे दो

आबाद इस जहान में बर्बाद सा एक मुसाफिर

है चांद थका-थका सा, कुछ और तलाश दे दो

Total Hit

Online