आग को सीने में रखना दिलजलों का काम है
अपने ही आंसू से जलना दिलजलों का काम है
छुप गए थे हाले-दिल चांद-तारों की भाषा में
खामोशी से सब कुछ कहना दिलजलों का काम है
साथ चला है एक साया संग मेरे एक दिशा में
आठों पहर तन्हा भटकना दिलजलों का काम है
दुनिया जिनको ठुकराती है पागल और बर्बाद समझके
उनसे ही दो बातें करना दिलजलों का काम है
अपने ही आंसू से जलना दिलजलों का काम है
छुप गए थे हाले-दिल चांद-तारों की भाषा में
खामोशी से सब कुछ कहना दिलजलों का काम है
साथ चला है एक साया संग मेरे एक दिशा में
आठों पहर तन्हा भटकना दिलजलों का काम है
दुनिया जिनको ठुकराती है पागल और बर्बाद समझके
उनसे ही दो बातें करना दिलजलों का काम है