वो आ गया जिसका मुझे इंतजार था
वो आ गया जिसके लिये ये दिल बेकरार था
वो आ गया मेरी सुनी जिंदगी मे रंग भरने
वो आ गया जीवनभर मेरे संग रहने
वो आ गया और उसके साथ वो बहार लौट आई
वो हसती - खिल्खीलाती फिजाये लौट आई
वो जिंदगी कि सुनी सदाये लौट आई
उसके बिना कितना सुना मेरा जहा था
ये बात ऐ जिंदगी मुझे आज समझ मे आई
कैसे वो पल गुजारे उसके बिना
कभी सुनी बगिया कि तरह
कभी मधुर संगीत के बिना
कभी सुनी डगर कि तरह
कभी रोशनी के बिना
पर आज कि ये घडी बडी खुशमिजास है
हम और वो
वो और हम
साथ - साथ है
अब खुदा से यही गुजारीश है
जीवनभर हमारा - तुम्हारा साथ रहे
काहीं थम ना जाये ये ख़ुशी का अहसास
ऐ खुदा तेरी दुआ हर वक़्त मेरे साथ रहे