Latest News


पहली बार सोनम गुुप्‍ता आईं देश के सामने: सोनम गुुप्‍ता का इण्‍टरव्‍यू

फारूक अब्‍बास। मोदी केे नोटबन्‍दी की घोषणा होते ही यह खबर वायरल हो गई। लेेकिन ठीक बाद एक और खबर वायरल हुई वो थी सोनम गुप्‍ता की बेवफाई की खबर। पूरा देश कि सोनम गुप्‍ता बेवफा हैै। लेकिन अभी यह भी जानना चाहता हैै कि आखिर सोनम कौन हैं और क्‍याेे बेवफा हुुई। इस बात पर गौर किया हमारे  पप्‍पू यादव पत्रकार नें। फिर क्‍या था श्‍ाुरू हो गई हमारे पप्‍पू पत्रकार की खोजी पत्रकारिता। आखिर उन्‍होनेे ढूढ ही लिया सोनम गुुप्‍ता को। और ले लिया देश के इतिहास मेंं पहली सोनम गुुप्‍ता का साक्षात्‍कार 


पप्‍पू पत्रकार- सबसे पहले आप अपने बारें में बताइये पूरा देश जानना चाहता है कि आप कौन हैं?

सोनम गुुप्‍ता- मैं एक सामान्‍य सी खूबसूरत लडकी हूॅूॅ। जिसके पीछे पूरा मौहल्‍ला पागल था।  अब बताओ मैैंं अकेली लडकी किस किस को लाइन देती। किस किस को अपना नम्‍बर बॉटती। पचासों बार ताेे नम्‍बर बदल चुुकी हूॅूॅ। पर जितनी बार भी रीचार्ज करानें जाती मुआ रीचार्ज वाला पूरे मौहल्‍ले में नम्‍बर बॉट देेता था। जगह नही बताऊगीं कि मैं कहा कि रहने वाली वर्ना मेरे घर वालों को पूरा यकींन हो जाएगा कि मैं ही असली सोनम गुुप्‍ता हूॅ अभी तो सिर्फ उन्‍हे शक है। 


पप्‍पू पत्रकार- अपने आशिक (जो नोट पर लिखता है) उसके बारे में कुछ बताइये। 

सोनम गुप्‍ता- मैं क्‍या बताऊ उसके बारें में। पूरा देश जानता हैै कि वाेे किस टाइप का लडका है। पूरे देश में बोल रखा हैै कि सोनम बेेवफा हैै। पता उसकी वजह से सोशल मीडिया में कितनी थू थू हुुई हैै मेेरी। उस जैसा मुुआ लडका मैने आज तक नही देखा। नाम भी लेना पसन्‍द नही करती मैं उसका। 

पप्‍पू पत्रकार- सोनम जी पूरा देेश आपको बेवफा कह रहा हैै। क्‍या बेवफाई की आपने बताऐंगी इस बारे में। 

सोनम गुप्‍ता- कोई बेवफाई नही की मैने। असल में वो कमीना था ही नही प्‍यार केे लायक। अब पप्‍पू जी आप ही बताइये जब वो मुझसे घण्‍टों फोन पर बात करेगा तो मोबाइल में रीचार्ज का मेरा बाप करवाऐगा। रेस्‍टोरेन्‍ट वाले क्‍या मेरे फुफाजी हैंं जो बिना बिल केे जानें देंगे। अब बताइये हफ्ते में एक बार शापिंग भी करनी होती है। लेकिन मैं उस कमीनें से जिसे दिन शापिंग की कहती थी उसी दिन उसके पेट में दर्द हो जाता था। अब बताइये इतनी नादान नही हूूॅ मैं क‍ि उसके बहानें भी न समझ पाऊॅ। 

पप्‍पू पत्रकार- रीचार्ज सेे याद आया कि जियो ने कॉलिंग सर्विस फ्री कर दी है आप ने जियाेे का सिम कार्ड क्‍यों नही लिया। रीचार्ज का झंंझट ही खत्‍म हो जाता। 

सोनम गुुप्‍ता- असली रट्टा तो इस अम्‍बानी ने ही डाला जियो सिम लॉच करके। मैने कितनी बार कहा कि मुझे जियोे सिम लाकर दो। जियो सिम लाकर दो। लेकिन हमेशा कहता था कि जानू लाइन में खडा हूॅ। और शाम को बोल देता था कि मेेरा नम्‍बर आया तब तक सिम खत्‍म हो गई । मैंने उससे कितनी बार कहा कि सुबह 3 बजे जाकर लाइन में लगा कर लेकिन नही। अब आप ही बताइये कि कोई 12 बजे लाइन में में लगेगा तो कहॉ सेे जियो सिम मिल जाऐगी। मैनें पडोस में रहने वाले एक लडके सेे सिम मॅगा ली तो ताने कसने लगा। अब बताइये कोई बन्‍दा इतनी बडी लाइन में लगकर सिम लाकर दी तो क्‍या मैं उसके साथ एक कॉफी पीने रेस्‍टोरेन्‍ट नही जा सकती। फिर मुझे पता चला कि यह सिम तो 4जी मोबाइल में ही काम करती हैै तो मैने कहा जानू कोई बात नही अगर सिम न ला सके तो एक फोन ही ला दो। पहले तो एक सप्‍ताह तक घुमाया फिर लाके भी दिया तो कोई LYF का सस्‍ता से मोबाइल। इतनी हीट पकडता था कि सुबह नाश्‍ते के लिये ब्रेड उसी पर सेकती थी। अब आप ही बताइये ये कोई प्‍यार होता हैै। 

पप्‍पू पत्रकार- तो असल में जियो की वजह सेे आपकी लव स्‍टोरी में दरार आई। 

सोनम गुप्‍ता- नही पत्रकार साहब जियो केे लिये तो मैने उसेे माफ कर दिया था। लेकिन जब मोदी जी नें नोट बन्‍द कर दियेे तो मैने उससे एक हजार के खुले मॉगे तो मुआ पॉच पॉच सौ दो नोट पकडा के चला गया। अब अाप ही बताइये कि उन पॉच सौ केे नोट का मैं क्‍या करती। कब सेे गप्‍पेे मारता था कि मेरा दोस्‍त बैंक में हैं , बैंक में हैं। जब मैने उससे कहा कि अपने दोस्‍त से कहकर मेरे पापाजी, चाचाजी , फूफाजी और मामाजी के पैसे एक्‍सचेंज करवा दो तो मुुआ कहता है कि अरे वो तो ब्‍लड बैंक में। इसकी ऐसी की तैसी और इसका दोस्‍त भी रौब तो ऐसे झाडता था कि जैसे यही आरबीआई का गर्वनर हो। मैने सोचा चलो कोई नही मोदी जी ने सिस्‍टम ऐसा बनाया है कि कोई भी हेर फेर नही कर सकता। लेकिन मेरे खर्चे के लिये कम सेे कम 4000 रूपये तो चैंज कर देता। तो कहता है कि लि‍मिट 2000 की कर दी हैै। अब तूू जाऐगा ही 5 दिन बाद तो लिमिट तो कम हो ही जाऐगी। अब आप ही बताइये ऐसे मैं में क्‍या करू। मैने जब पडोस वाले लडके को बोला तो पूरी रात बैंक के बाहर खडा रहा तब जाके उसनें मुझे अपने खाते सेे पैसे निकलवाकर दिये। अब क्‍या इतना सब कुुछ किया मेरे लिये उसने तो उसके साथ मूवी देखने नही जाती। पता है मूूवी देखनें केे बाद उसने मुझे शापिंग भी  करवाई। 

पप्‍पू पत्रकार- इसका मतलब आपकी लव स्‍टोरी जियो और मोदी जी की वजह सेे खत्‍म हो गई। 

सोनम गुुप्‍ता- हमारी लव स्‍टोरी न मोदी की वजह सेे खत्‍म हुई और न ही जियो कि वजह सेे। हमारी लव स्‍टोरी खत्‍म हुुई थी उसके कंजूसपने व घटियापनें सेे। अब आप ही बताइये कि क्‍या मेरी औकात 10 रूपये की थी जो मुुझे 10 केे नोट पर I LOVE YOU लिख कर भेज रहा था। मैने कहा कि कोई बडा नोट दे तो कमीनें ने 1000 के नोट पर लिख कर दे दिया। अब आप ही बताओ मैं क्‍या करती। और मुुऐ की चालाकी तो देखो I LOVE YOU लिखता है 10 केे नोट पर और सोनम गुुप्‍ता बेवफा हैै लिखता हैै 2000 केे नोट पर। अब इसके पास ये 2000 केे नोट कहॉ सेे आये। मोदी बना फिर रहा हैै अब तो डॉलर पर भी लिखना श्‍ाुरू कर दिया हैै। 

पप्‍पू पत्रकार- अपने एक्‍स बॉयफ्रेन्‍ड केे लिये कोई मैसेज देना चाहोगी।

सोनम गुुप्‍ता- उससे कहना चाहूॅगी कि देख मान जा क्‍यों नोट पर लिखे जा रहा हैै। मैं तो गई हाथ सेे कहीं ऐसा न हो नोट भी तेरे हाथ सेे चले जाऐंं। बेटा पैसेे की बहुत वैल्‍यू होती है जिन्‍दगी में। और वैसे भी नोट पर लिख कर तूने क्‍या उखाड लिया। पप्‍पू पत्रकार के अलावा कोई जान पाया कि असली सोनम गुप्‍ता कौन हैं और न ही कोई जान पाऐगा। चैन से रह और मुुझे रहने देे। 

(यह था सोनम गुुप्‍ता का इण्‍टरव्‍यू जो हमारे पप्‍पू पत्रकार ने लिया था। जल्‍द ही हम इसकी वी‍डीयो अपने चैनल पर  लाइव करनें जा रहे हैं। तब तक आप यहॉ क्लिक करके हमारे चैनल काेे सबस्‍क्राइब कर सकते हो।)


अपील:- हमारे नोट पर स्‍वच्‍छ अभियान का लोगो छपा हुुआ है। आइये इसको सार्थक बनाऐं। न नोट पर लिखें और न ही किसी को लिखनें दें। 



Total Hit

Online